ISP

« Back to Glossary Index

ISP

ISP का फूल फॉर्म Internet  service Provider है |

हम जो internet use  करते है |

और हमे जो Company Internet provide करती है | उसे हम ISP कहते है |

इस service के लिये ये company अपने हिसाब से पैसे charge करती है |

पुरे world मे बहुत सारी SIP company  है |

आज इंटरनेट के बिना हम एक दिन भी नही सकते | हम जो भी social मीडिया use करते है |

इसके लिये हम ISP का use करना पडता है |

इंटरनेट का speed आपके ISP के उपर depend होता है |

2016 मे JIO ने अपने इंटरनेट plan लाँच करके internet provider company मे competition लगी है |

और दुसरे country के मुकाबले अपने country मे internet सस्ते है |

इसलीये internet user बहुत ही बढ गया है |

जब इन्टरनेट का सार्वजनिक और व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल भविष्य के लिए एक वरदान माना जा रहा था।

तब उसी समय सन् 1989 में पहली ISP यानी internet service provider की स्थापना यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में हुयी थी।

 

India में सबसे पहले internet की सेवा 14 august 1995 से सार्वजनिक तौर “विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL)” ने प्रदान करना शुरू की थी।

अर्थात “विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL)” भारत की पहली इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी थी ।

बाद मे वो अधिकार  VSNL से निकाल के ISP  को दे दिया गया |

और बाद मे 22 November 1998 को सत्यम info ने सार्वजनिक तौर पर इंटरनेट की सेवा देना शुरू किया |

अब बहुत सारे लोग data card का use करके internet use करते है |

 

India मे top isp provider है |

  • Jio
  • Airtel
  • Vodafone Idea
  • BSNL
  • ACT Fibernet
  • MTNL
  • Hathway
  • You Broadband
  • GTPL Broadban Pvt.Ltd.
  • Excitel Broadband Pvt.Ltd

« Back to Glossary Index
About Parmeshwar Thate 38 Articles
Hello, Friends, I Parmeshwar Thate. I am Admin and Founder of Digi-Solution.in. I am a Post Graduate in Mass Communication and Journalism from North Maharashtra University, Jalgoan (M.H.) On this website, Here, I will share information related to technology & Entertainment. And I will try to teach you. You can also follow us on social media.