ये Fiber Optic Cable direct आपके ऑफिस या फिर घर तक आती है |
Fiber optic एक बेहतरीन इंटरनेट कनेक्शन होता है | इसका स्पीड बहुत ज्यादा होता है |
दुसरे कनेक्शन के मुकाबले |और ये कनेक्शन stable, Efficient और Reliable कनेक्शन होता है |
Fiber Optic Cable connection 1 Gbps तक का इंटरनेट स्पीड देने मे सक्षम होते है |
इस Fiber Optic Cable से light से डाटा carry करके electronic signal को रूप भेजती है |
Fiber Optic Cable एक High speed Data Transmission माध्यम है |
इस cable से एक light के through data transmission होता है |
इस cable मे Glass या plastic के filaments होते है |
इसमे एक Light Beams होती है |
एक fiber optic transmission का receive End light pulses को Binary values मे भेजता है |
जिससे computer उस data को read कर पाता है |
क्योंकी fiber optic cable से light waves से डाटा transmit होता है |
ये light से जो internet speed मिलता है | वो दुसरे cable के speed बहुत ही अधिक ही होता है |
इसलीये दुसरे cable की तुलना मे इस fiber optic cable को ज्यादा protective रखना पडता है |
क्योंकी दुसरे cable मे तांबे के तार खराब हो जाते है |
तो उसे cable को repair किया जा सकता है |
लेकीन ये cable टुट जाये या फिर कोई problem हो जाये तो इस cable repair नही किया जाता |
direct उस cable को Change करना पडता है |
« Back to Glossary Index