Blogging & Vloging

« Back to Glossary Index

अपने Blog पे आप जि भी Content लिखते है उसे Blogging कहते है

और Video के जरिये पैसे कमाने को Vlogging कहते है |

Blogging के मामले में Vlogging में थोडा ज्यादा खर्च होते है |

जैसे की आपको एक camera, Gimble, video editing software और भी बहुत कुछ |

Blogging मे जितनी ट्राफिक आती उसी तरह आजकल Vlogging भी कमाई एक अच्छा जरिया बन चुका है |

 

how to make money online without paying anything

 



Blogging मे आपको content लिखना पडता है लेकीन

Vlog में आपको वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करने होते हैं।

जैसे ही आपके Vlog पर ट्रैफिक प्राप्त करना शुरू करता है |

तब YouTube आपको advertisement revenue में से एक हिस्सा देता है।

कुछ लोग केवल ब्लॉग और यूट्यूब चैनल से हर महीने लाखों रूपये कमा रहे हैं।

आप अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल का मुख्य विषय अपनी रूचि के हिसाब से रख सकते हैं।

जैसे Tech, Sports, Gaming, Music और भी जो आपको अच्छा लगता हो और जिसमे आपको रुची है |

Passive Income का सबसे Popular तरीका ब्लॉग या Vlog ही है।

« Back to Glossary Index
About Parmeshwar Thate 38 Articles
Hello, Friends, I Parmeshwar Thate. I am Admin and Founder of Digi-Solution.in. I am a Post Graduate in Mass Communication and Journalism from North Maharashtra University, Jalgoan (M.H.) On this website, Here, I will share information related to technology & Entertainment. And I will try to teach you. You can also follow us on social media.