Affiliate Marketing

« Back to Glossary Index

पैसे कमाने ने का ये एक बहुत हि कारगीर तरीका माना जाता है |

इस तरीके से आपको किसी दुसरे के product को आपको आपकी website

या फिर YouTube channel पर उनकी product का लिंक देकर sell कर सकते है |

इस तरीको Affiliate Marketing कहा जाता है |

इसमे आपको product stock मे रखना जरुरी नही है |



 

website / blog या फिर YouTube channel में different products को

review करके आप निचे description में उसके खरीदने का link डाल सकते है |

अगर कोई user उसे खरीदता है तो उससे आपको commission दिया जाता है |

दुसरो को चीजों को sell करने में मदद करके भी आप पैसे कमा सकते है |

आप E-commerce websites जैसे Flipkart, Amazon या फिर कोई

hosting company या फिर कोई भी other कंपनी के product को sell

करके के उन product पर अच्छा खासा commission earn कर सकते है |

आज बहुत सारे लोग है जो affiliate marketing में Advertising से ज्यादा पैसे कमा रहे है |

 

अफ़िलिएट मार्केटिंग कैसे सुरु करें –

 

इस business को शुरू करने के लिये आपके पास कोई भी investment करने की जरुरत नही होती है |

आप Flipkart और Amazon जैसे e-commerce sites से सुरु कर सकते है |

आपको बस Flipkart और Amazon उनके affiliate program में join होना होगा |

उसके बाद आपको हर product का एक affiliate link create कर सकते है |



और उस लिंक आपको आपके whatsapp group facebook या फिर website

या फिर blog मे review लिख कर share करोगे तो जो भी user उस link से वो product खरीदेगा |

आपको उसकी कुछ percent commission के तौर पे मिलेगी |

उस लिंक को आप video, social media और email से भी share कर सकते हैं |

« Back to Glossary Index
About Parmeshwar Thate 38 Articles
Hello, Friends, I Parmeshwar Thate. I am Admin and Founder of Digi-Solution.in. I am a Post Graduate in Mass Communication and Journalism from North Maharashtra University, Jalgoan (M.H.) On this website, Here, I will share information related to technology & Entertainment. And I will try to teach you. You can also follow us on social media.