3D Printer

« Back to Glossary Index

3D प्रिंटर एक computer-aided manufacturing (CAM) device है |

ये device three dimensional objects को create करता है |

3D प्रिंटर एक normal प्रिंटर की तरह होता है |

3D प्रिंटर computer से डिजिटल  form मे डाटा computer से प्राप्त करता है |

However, Paper पर आउटपुट को प्रिंट करने के बजाय,

एक 3 D Printer  एक  custom सामग्री से तीन आयामी मॉडल ( three dimensional objects ) बनाता है।

3 D प्रिंटर मॉडल को पूरा होने तक Layer physical  object की layer बनाने additive manufacturing नामक process  use करते है |

3D Printer मे  scratch से design बनाई जाती है | subtractive manufacturing devices के मुकाबले   बहुत अच्छा होता  है |

3D model बनाने की तुलना मे 3D printer अलग होती है |

यदि आपको 2D या 3D के विषय में पता नहीं है तब ये होते हैं |

2 डायमेनशन और 3 डायमेनशन. मतलब की किसी वस्तु को अगर एक प्लेन सरफेस में रखा जाये |

तब उसमें इसके स्तिथि को x axis, y axis और z axis में देखा जा सकता है|

इससे उस वस्तु की गहराई को देख सकते हैं |  3D model पूरी तरह से real objects के तरह  लगती है |

लेकीन ये होती नही है |

2D model को आप केवल सामने से देख सकते है |

लेकीन 3D Model को आप चारो तरफ से देख सकते है | और ये हमे real Model की तरह ही लगता है |

 

« Back to Glossary Index
About Parmeshwar Thate 38 Articles
Hello, Friends, I Parmeshwar Thate. I am Admin and Founder of Digi-Solution.in. I am a Post Graduate in Mass Communication and Journalism from North Maharashtra University, Jalgoan (M.H.) On this website, Here, I will share information related to technology & Entertainment. And I will try to teach you. You can also follow us on social media.